अंबाला- घर से भाई-बहनों के साथ तीज का त्योहार मनाने मेले में पंहुची दो चचेरी बहनों की झूला झूलते समय एचानक ट्राली डूजने से दर्दनाक मौत हो गअई। हरियाणा के अंबाला कैंट में हुआ। रविवार देर शाम तीज मेले में झूले से गिरकर 2 लड़कियों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद झूले को लगाने वाला संचालक मौके से फरार हो गया। हादसा हाथी खाना कैलाश मंदिर के नजदीक लगे मेले में हुआ। जो ट्रॉली टूटकर गिरी उसमें एक और लडक़ी सवार थी, जिस की किस्मत अच्छी थी। जिसे मौत के मंह से बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक चचेरी बहनें हैं। एक छात्रा है और दूसरी एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है जानकारी के अनुसार, हाथीखाना कैलाश मंदिर में तीज महोत्सव के तहत मेला लगाया गया था। मेले में एक बड़ा झूला भी लगा था। अंजलि (18) व दीपू (25) परिवार के साथ मेला घूमने आई थी। अंजलि व दीपू झूले की एक ट्राली में बैठी थीं, जबकि उनके साथ कविता भी सवार थी। इसी दौरान जिस ट्राली में उक्त तीनों सवार थी, वह ट्राली हिचकोले खाने लगी। देखते ही देखते पलट गई और ट्राली से अंजलि व दीपू तो सिर के बल जमीन पर आ गिरीं, जबकि कविता को यह झूला रोक कर किसी तरह से बचा लिया गया। हादसे के बाद अफरा तफरी फैल गई और दोनों बदकिस्मत लड़कियों को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई पर झूला संचालक हाथ नहीं लगा।